छत्तीसगढ़ में सीजी 12वीं का प्रश्नपत्र व आंसरशीट आज से स्कूलों से लेंगे छात्र, 5 दिन बाद होगा जमा

रायपुर। छत्तीसगढ़ में बारहवीं सीजी बोर्ड परीक्षा के लिए प्रश्नपत्र और आंसरशीट आज से छात्रों को उन्हीं स्कूलों से दी जाएगी, जहां वे पढ़ते हैं। छात्र जो भी प्रश्नपत्र और आंसरशीट ले जाएंगे, उन्हें ठीक 5 दिन बाद खुद जाकर उसी स्कूल में इसे जमा भी करना होगा। यानी कोई छात्र अगर किसी एक विषय का प्रश्नपत्र और आंसरशीट 1 जून को स्कूल से ले जाता है, तो इसे बनाकर उसे 6 जून को उसी स्कूल में अनिवार्य रूप से जमा करना होगा। डाक या कूरियर से कोई आंसरशीट स्वीकर नहीं होगी।
प्रदेश में 3 लाख और रायपुर में 35 हजार छात्र सीजी-बारहवीं परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने स्कूलों को निर्देश दिया है कि वे छात्रों को बारी-बारी से या कोई सिस्टम बनाकर इस तरह से स्कूलों में बुलाएं ताकि भीड़ न लगे और कोरोना फैलने का खतरा न पैदा हो जाए। स्कूलों से छात्रों को आंसरशीट 5 दिन तक यानी 5 जून तक बांटी जाएंगी। इसे 10 जून को जमा करना होगा। इसके लिए स्कूल छुट्टी वाले दिन भी खुले रहेंगे।
गौरतलब है कि संक्रमण की वजह से बारहवीं सीजी बोर्ड की परीक्षा भी नए फार्मूले से होगी। इसके तहत छात्र केंद्र में आकर नहीं, बल्कि घर से पेपर देंगे। परीक्षा के लिए संबंधित स्कूलों से आंसरशीट व प्रश्नपत्र बांटे जाएंगे। जवाब लिखने के बाद छात्रों को संबंधित स्कूलों में ही निर्धारित समय में आंसरशीट को जमा करना होगा। माध्यमिक शिक्षा मंडल के अफसरों का कहना है कि आंसरशीट देर से स्वीकार नहीं की जाएगी। ऐसा हुआ तो छात्र को उस पेपर में अनुपस्थित मान लिया जाएगा।