नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय ने नेशनल हेराल्ड केस में कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को दूसरा समन जारी किया है। ईडी ने राहुल गांधी को पूछताछ के लिए 12 जून को ईडी के दफ्तर बुलाया है। इससे पहले जारी किए गए समन में उन्हें 2 जून को बुलाया गया था लेकिन वे फिलहाल विदेश दौरे पर हैं इस कारण ईडी के समक्ष पेश नहीं हो सके हैं। यही कारण है कि ईडी को नया समन जारी करना पड़ा है और पूछताछ के लिए नई तारीख दी गई है।
बता दें कि इस मामले में ईडी ने राहुल गांधी के अलावा उनकी मां सोनिया गांधी को भी समन जारी किया है। केंद्रीय एजेंसी ने उन्हें पूछताछ के लिए 8 जून को ईडी के दफ्तर बुलाया है। बता दें कि सोनिया गांधी फिलहाल कोरोना से संक्रमित हैं।