
रायपुर- छत्तीसगढ़ पीडीएस स्कैम (Chhattisgarh PDS Scam Latest News) मामले में ईडी ने सीएम के ऊपर सुप्रीम कोर्ट में बड़ा आरोप लगाया है। पीडीएस घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग पहलू की जांच कर रही ईडी ने सुप्रीम कोर्ट में कहा है कि सीएम, एसआईटी के सदस्यों और एक बड़े काननू अधिकारी ने कथित तौर पर इसमें शामिल दो सीनियर अधिकारियों के खिलाफ मामले को कमजोर किया है। खाद्यान की खरीद और परिवहन में करोड़ों रुपये का गबन हुआ है।
वही डॉक्टर रमन सिंह ने इस मामले को लेकर टवीट कर सीएम भूपेश पर लगे आरोपो को बेहद गंभीर बताया है.उन्होंने कहा कि सीएम और दोषी अधिकारियों के आपसी “प्रेम”
का कारण क्या है?
डॉ. रमन सिंह ट्वीट……
यह आरोप बेहद गंभीर है!
पीडीएस घोटाले के आरोपी अधिकारियो को बचाने EOW, ACB से लेकर खुद CM @bhupeshbaghel केस को कमजोर करने में लगे हुए हैं।साक्ष्यों से छेड़छाड़ व गवाहों को धमकाया जा रहा है।
सीएम और दोषी अधिकारियों के आपसी “प्रेम”
का कारण क्या है?
यह आरोप बेहद गंभीर है!
पीडीएस घोटाले के आरोपी अधिकारियो को बचाने EOW, ACB से लेकर खुद CM @bhupeshbaghel केस को कमजोर करने में लगे हुए हैं।
साक्ष्यों से छेड़छाड़ व गवाहों को धमकाया जा रहा है।
सीएम और दोषी अधिकारियों के आपसी "प्रेम"
का कारण क्या है?https://t.co/sZfouXwMAk— Dr Raman Singh (@drramansingh) September 28, 2021
बता दें कि ईडी ने इस मामले में दो नौकरशाहों की अग्रिम जमानत रद्द करने की मांग की है। नागरिक आपूर्ति निगम के पूर्व एमडी अनिल कुमार टुटेजा और निगम के पूर्व अध्यक्ष आलोक शुक्ला हैं। ईडी ने सुप्रीम कोर्ट से कहा कि हाईकोर्ट से इन्हें पिछले साल अगस्त महीने में अग्रिम जमानत मिल गई थी। इसके बाद से अधिकांश गवाह मुकर गए हैं। इससे यह साफ संकेत मिलते हैं कि दोनों आरोपियों ने राज्य में अपने प्रभाव के पदों का दुरुपयोग किया है।