
रायपुर। प्रवर्तन निदेशालय ED की टीम ने मंगलवार को राजधानी रायपुर स्थित छत्तीसगढ़ कांग्रेस के मुख्यालय राजीव भवन में दबिश दी। मिली जानकारी के अनुसार ईडी के अधिकारियों ने कांग्रेस प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गैंदु से शराब घोटाले के संबंध में पूछताछ किया। ED ने पूछताछ के बाद कुछ जरूरी दस्तावेज भी अपने साथ ले गए हैं।
बता दें कि इससे पहले शराब घोटाले मामले में पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा को भी गिरफ्तार किया जा चुका है।