रायपुर। छत्तीसगढ़ में पिछले दिनों पड़ी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की रेड में करोड़ों रूपए, सोना, आभूषण और दस्तावेज बरामद किये। साथ ही एक आईएएस, कारोबारी सहित 3 लोगों को गिरफ्तार कर रिमांड में लिया है। वहीं आज मंगलवार को ईडी की टीम जांच के लिए रायगढ़ की कलेक्टर रानू साहू के मायके में दबिश दी है।
बता दें कि कुछ दिन पहले छापेमारी में आईएएस रानू साहू के यहां भी ईडी ने रेड मरी थी। वहीं कलेक्टर रानू साहू के बंगले और कलेक्टोरेट में जांच के बाद अब ईडी की टीम उनने पैतृक गांव की ओर रुख किया है। ईडी के कई अधिकारी मंगलवार की सुबह 5.30 बजे सीआरपीएफ की टीम के साथ गरियाबंद जिले के पांडुका पहुंचे, जहां रानू के माता-पिता रहते हैं। रानू साहू की मां लक्ष्मी साहू जिला पंचायत सदस्य हैं। आधा दर्जन से ज्यादा अधिकारी आईएएस रानू के घर पर जांच कर रहे हैं।
बता दें कि कोयले के डिलीवरी ऑर्डर से जुड़ी गड़बड़ी के मामले में ईडी की टीम ने आईएएस रानू साहू, उनके पति जयप्रकाश मौर्य और समीर विश्नोई सहित बड़ी संख्या में व्यापारियों पर जांच शुरू की है। आईएएस समीर विश्नोई, वकील लक्ष्मीकांत तिवारी और व्यापारी सुनील अग्रवाल को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से आभूषण और कैश सहित 6.5 करोड़ की संपत्ति जब्त की गई है। ईडी ने रायगढ़ और कोरबा जिले के खनिज शाखा में भी जांच की है, जहां से बड़ी संख्या में कोल डिलीवरी ऑर्डर के दस्तावेज बरामद हुए हैं, जिनमें गड़बड़ी की आशंका है।
बताया जा रहा है कि ईडी की टीम आईएएस रानू साहू के मायके के साथ अन्य रिश्तेदारों के यहाँ भी दबिश दी है। फ़िलहाल ईडी की टीम जांच में जुटी हुई है।