ED Raid in CG : कलेक्टर के बंगले पहुंची ईडी की टीम, IAS रानू साहू भी मौजूद, कल से चल रही कार्रवाई
रायगढ़। छत्तीसगढ़ में पिछले चार दिन से ईडी की टीम छापेमारी कर कार्रवाई कर रही है। गुरुवार को ईडी ने आईएएस समीर बिश्नोई समेत तीन को कोर्ट में पेश कर 8 दिन के रिमांड में ले लिया है। वहीं अब से कुछ देर पहले ईडी की टीम रायगढ़ कलेक्ट्रेट बंगला पहुंच गई है। यहां उनके साथ कलेक्टर रानू साहू भी हैं। ईडी टीम के साथ ही रानू साहू रायगढ़ गई है। कलेक्टर की मौजूदगी में बंगले को खोला गया। बता दें, 11 अक्टूबर को कलेक्टर बंगले में भी ईडी की टीम ने छापामार कार्रवाई की थी। इस दौरान कलेक्टर बंगले में नहीं थी। जिसके बाद बंगले को सील कर दिया गया।
वहीं कल आईएएस रानू साहू रायपुर लौटीं। उन्होंने ईडी के जांच अधिकारी को पत्र लिखकर ड्यूटी ज्वाइन करने की सूचना दी थी। उन्होंने जांच में पूरा सहयोग देने का भरोसा भी दिया था। इसके बाद कल सुबह से कलेक्टर रानू साहू से पूछताछ चल रही थी। आज दोपहर में ईडी की टीम और रानू साहू रायगढ़ के लिए रवाना हुए। करीब सवा पांच बजे ईडी की टीम कलेक्टर बंगला पहुंची। सूत्रों का कहना है बंगले का सील खोलने के बाद ईडी ने जांच शुरू कर दी है।
उधर रायगढ़ कलेक्ट्रेट की माईनिंग शाखा में ईडी की टीम बुधवार सुबह से जमी हुई है। पूरी रात वहां दस्तावेजों की जांच की गई। जहां अभी तक कलेक्ट्रेट में ईडी की जांच चल रही है।