रायपुर। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के महाधिवेशन के पहले प्रदेश में कांग्रेस के नेताओं के ठिकानों पर ईडी की छापामार कार्रवाई के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा और पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने प्रेस कांफ्रेंस ली।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि चार दिन बाद AICC का महाधिवेशन हो रहा है। कांग्रेस जब जब कोई बड़ा कार्यक्रम करवाती है तब तब प्रदेश में आईटी और ईडी का छापा पड़ता है। पहले से इस बात की आशंका थी और छापा पड़ गया। उन्होंने कहा महाधिवेशन में देश और विदेश नीति पर चर्चा होगी। साथ ही 2024 का रोडमैप तैयार होगा इसलिये भाजपा घबराई हुई है। इस लिये वह निम्न स्तर के हथकंडे अपना रही है।
उन्होनें पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा प्रधानमंत्री बोलते हैं मै कितनों पर भारी पड़ता हुं, लेकिन वह अडानी पर नही बोलते। सीएम ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के बाद भाजपा बेचैन है। सीएम बघेल ने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के बयान का पलटवार करते हुए कहा कि ईडी की प्रेस रिलीज़ से पहले डॉक्टर रमन सिंह प्रेस रिलीज़ जारी कर देते हैं। क्या रमन सिंह ईडी के प्रवक्ता हैं ?
सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि रमन सिंह जब मुख्यमंत्री थे, तब उनके अधिकारी ने कहा था कि नान घोटाले का पैसा उस डोमेन में गया, जहां जांच नहीं की जा सकती। आख़िर तब पैसा कहां गया था। क्या नागपुर गया था ? दिल्ली गया था ? या फिर सीएम हाउस गया था।
राज्य में जब जब हमने तत्कालीन सरकार के भ्रष्टाचार मामले की जांच बिठाते हैं, तब तब ये लोग कोर्ट में पीआईएल लगा देते हैं। नाम मामला हो या फिर झीरम का मामला धरमलाल कौशिक पीआईएल लगा देते हैं। ये जांच में सहयोग नहीं करते, या तो केंद्र का अड़ंगा लगाया जाता है या फिर पीआईएल।