रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज बिलासपुर जिले के दौरे पर जाने से पहले पत्रकारों से चर्चा करते हुए नवाब मलिक की गिरफ्तारी को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। नवाब मालिक को ED की गिरफ्तारी पर सीएम भूपेश बघेल ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा- ये असहमति स्वीकार नहीं कर पाते, इसलिए ईडी, आईटी जैसी संस्थाओं का सहारा लेते हैं। हो सकता है उत्तर प्रदेश चुनाव के बाद छत्तीसगढ़ में भी ईडी और आईटी आएगी।
सीएम बघेल ने कहा कि ये तो ऐसा है कि अपने विरोधियों को इस प्रकार से प्रताड़ित करने का काम यह लोग कर रहे हैं. यूपी चुनाव होने के बाद हो सकता है छत्तीसगढ़ में आईटी, ईडी का फिर से एकाद दौरा हो। ये लोग तो बर्दाश्त नहीं कर सकते… असहमति का बिल्कुल सम्मान ही नहीं कर सकती यह तो विरोधी और दुश्मन की तरह व्यवहार करते हैं और उसे कुचल देना चाहते हैं यही तो लड़ाई है हमारी यह सहमति का सम्मान होना चाहिए जो इनके दिलों में नहीं है।