साध्वी प्रज्ञा ठाकुर पर 72 घंटे का बैन इलेक्शन कमीशन ने लगाया चुनाव प्रचार पर
भोपाल लोकसभा सीट से बीजेपी की उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के चुनाव प्रचार करने पर इलेक्शन कमीशन ने 72 घंटे यानी 3 दिन का बैन लगा दिया है. ये प्रतिबंध गुरुवार सुबह 6 बजे से लागू होगा.
बाबरी मस्जिद पर दिए गए विवादास्पद बयान के बाद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के खिलाफ आईपीसी धारा 188 के तहत आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया था. इसके चलते आज साध्वी प्रज्ञा पर ये बैन लगाया गया है.
अब चुनाव आयोग के बैन पर साध्वी प्रज्ञा का बयान भी आ गया है और उन्होंने कहा है कि मैं चुनाव आयोग का सम्मान करती हूं. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि मैं चुप रहूंगी तो जन जन बोलेंगे.
निर्वाचन आयोग ने अयोध्या राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद पर विवादित बयान देने के मामले में भोपाल लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के खिलाफ पिछले हफ्ते मामला दर्ज करने का निर्देश दिया था. इसके बाद भोपाल जिला निर्वाचन अधिकारी सुदाम खाड़े की ओर से प्रज्ञा ठाकुर को नोटिस जारी किया गया था.
अयोध्या मामले में टिप्पणी किये जाने को लेकर बीजेपी प्रत्याशी के खिलाफ टीटी नगर पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी.