उत्तराखंड। उत्तराखंड में भूकंप के झटके महसूस किए गए है। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार, सोमवार सुबह उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में भूकंप के झटके महसूस किए गए। पिथौरागढ़ से 48 किमी उत्तर पूर्व में 4 तीव्रता का भूकंप आया। हालांकि भूकंप में अभी तक किसी भी तरह के नुकसान की जानकारी नहीं है।
दिल्ली-NCR में कल आया था भूकंप
इससे पहले रविवार को दोपहर करीब चार बजे दिल्ली-NCR में भूकंप आया। झटके इतने तेज थे कि लोग घबराकर अपने अपने घरों से बाहर निकल गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3।1 मापी गई थी। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (NCS) ने बताया इस भूकंप का केंद्र हरियाणा का फरीदाबाद रहा। जिसकी कंपन को एनसीआर के फरीदाबाद, गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गुरुग्राम में भी महसूस किया गया। हालांकि इस भूकंप में कहीं से किसी प्रकार के नुकसान की जानकारी सामने नहीं आई।