भूकंप के झटकों से कांपी छत्तीसगढ़ की धरती, रिक्टर स्केल पर 4.8 मापी गई तीव्रता
कोरिया। छत्तीसगढ़ कई इलाकों में शुक्रवार सुबह 5.28 बजे 4.8 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसका केंद्र अंबिकापुर से 65 किमी दूर जमीन से 10 किमी अंदर बताया जा रहा है। कोरिया जिले में बैकुंठपुर से 7 किमी की दूरी पर गेज बांध-राकया के करीब आज सुबह 5 बजकर 28 मिनट पर 4.8 रिक्टर तीव्रता के भूकंप के झटके पड़े हैं।
वहीं कटघोरा के राकया क्षेत्र में भूकंप के झटके से एक किसान के घर का छप्पर गिरने की जानकारी है। ग्रामीण को लगा कि माइंस में ब्लास्टिंग से घर का छप्पर गिरा होगा। लोगों ने सुबह माइंस का घेराव भी कर दिया। घर का छप्पर गिरने से नाराज ग्रामीणों ने कटघोरा स्थित मुहाडॉ खदान का घेराव कर दिया। मेन गेट पर ग्रामीण महिलाएं बैठी रहीं। घरों में दरार आने जलस्तर गिरने के लिए जिम्मेदार कालरी प्रबंधन को जिम्मेदार ठहराया।
कटघोरा क्षेत्र में जैसे ही सुबह भूकंप के झटके पड़े राकया गांव में ग्रामीणों के घर के छप्पर गिर पड़े। ग्रामीण तत्काल कालरी खदान में जाकर मेन गेट पर धरना पर बैठ गए। उनके मुताबिक ब्लास्टिंग के कारण उनके घर का छप्पर गिरा है।
4.0 से 4.9 तीव्रता वाले लाइट कैटेगरी के भूकंप
लाइट कैटेगरी के भूकंप 4.0 से 4.9 तीव्रता वाले होते हैं जो पूरी दुनिया में एक साल में करीब 6,200 बार रिक्टर स्केल पर दर्ज किए जाते हैं। इन झटकों को महसूस किया जाता है और इनसे घर के सामान हिलते नजर आते हैं। हालांकि इनसे न के बराबर ही नुकसान होता है।