
छत्तीसगढ़ के कई जिलों में भूकंप के झटके महसूस किये गए हलाकि भूकंप का केंद्र तेलंगाना रहा, जहाँ बुधवार सुबह भूकंप के झटकों से धरती डोल गई. 5.3 तीव्रता का भूकंप सुबह-सुबह 7:27 बजे आया. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक बुधवार सुबह तेलंगाना में आए भूकंप का केंद्र मुलुगु जिला था.इसका केंद्र ज़मीन से 40 किलोमीटर की गहराई पर था। इस दौरान 5.3 तीव्रता से धरती डोलती हुई नजर आई. भूकंप के झटके तेलंगाना के अलावा आंद्र प्रदेश, महाराष्ट्र ,तमिलनाडु और छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाके बीजापुर, सुकमा और दंतेवाड़ा में भी महसूस किए गए.
वही हैदराबाद में भूकंप के चलते बड़ी-बड़ी इमारतें हिलती नजर आई. भूकंप के चलते लोगों में दशहत फैल गई. हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
छत्तीसगढ़ को मिली 15 हजार नए PM आवासों की सौगात, जाने किस क्षेत्र में बनेंगे आवास