सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग में एक बार फिर से भूकंप के झटके महसूस किये गए। आज सूरजपुर जिले में तकरीबन 11 बज के 57 मिनट पर भूकंप का झटका महसूस किया गया है। जिसकी रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.7 मापी गई है। सूरजपुर से 15 किमी दूर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।
बता दें कि इससे पहले पड़ोसी जिला कोरिया में दो बार भूकंप का झटके महसूस किए गए थे। सरगुजा संभाग में एक महीने के अंदर यह तीसरा भूकंप का झटका था। भूकंप का एहसास होते ही लोग अपने अपने घरों से बाहर निकल आए। दूसरी ओर जिले में भूकंप के झटके महसूस होने के बाद जिला प्रशासन के निर्देश पर जिले के सभी स्कूलों में छुट्टी करते हुए बच्चों को निर्धारित समय से पहले ही घर भेज दिया गया। जिले में काफी सालों बाद भूकंप के झटके महसूस करने की लोगों के बीच इसकी जमकर चर्चा हो रही है।