छत्तीसगढ़बड़ी खबर

बस्तर में अचानक हिलने लगी धरती, आया 4.2 तीव्रता का भूकंप

भयभीत होकर आदिवासी झोपड़ियों से भागने लगे बाहर

जगदलपुर । बस्तर ( Bastar) आंचल में शनिवार को सुबह 4.2 तीव्रता का भूकंप(earthquake )  आने से हड़कंप (panic )  मच गया । लोग अपने घरों से बाहर भागने लगे ।आदिवासी ( Trible)  अपनी झोपड़ियों  (hut) से बाहर निकल आए।  घरों में रखे पंखे कूलर अलमारी सब अचानक हिलने लगे, जिससे लोगों में दहशत फैल गई  लोग घरों से आनन-फानन में बाहर भागने लगे  इसके बाद पता चला की भूकंप आया था ।इस भूकंप का असर सुकमा  से दंतेवाड़ा तक बताया जा रहा है ।

अचानक झटके लगने से लगा डर

सुकमा के रहने वाली सोमारी मंडावी ने बताया कि सुबह अचानक ही झटके लगने लगे।  इससे घर के सभी लोग डर गए और अपना घर छोड़कर बाहर मैदान की तरफ से निकल गए। फिर भी झटके लगते रहे । यह झटके रुक – रुक कर आ रहे थे ।

हिलने लगा कमरे का पंखा

जगदलपुर से संतोष अग्रवाल ने बताया कि अचानक उनके कमरे का पंखा हिलने लगा । वह सोफे पर बैठे थे इसके बाद भी उन्हें झटके लगे । वह कुछ समझ पाते इससे पहले ही बाहर शोर मचने लगा कि भूकंप आ गया। बाहर निकलो और सभी लोग घर से बाहर निकल आए ।बाहर लोगों के चेहरे पर दहशत साफ दिखाई दे रही थी।

# बस्तर , #भूकंप ,#दहशत, #सुकमा , #बारिश #आदिवासी,# Bastar, #earthquake,# panic, #sukma, #rain, #tribal

Advertisement
Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close