नेपाल। भारत की तरह नेपाल में भी भूकंप के झटके महसूस किये गए। दोती जिले में मंगलवार देर रात तेज भूकंप के तेज झटकों से कई घर धरासाई हो गए। जिसमें अबतक छह लोगों की मौत हो चुकी है और 5 लोग घायल बताए जा रहे हैं। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक 6.3 की तीव्रता वाले इस भूकंप का केंद्र नेपाल में ही था।
भूकंप 9 नवंबर देर रात करीब 1.57 बजे आया। इसकी गहराई जमीन से 10 किमी नीचे थी। एपिसेंटर उत्तराखंड के पिथौरागढ़ से 90 किलोमीटर दूर पूर्व-दक्षिण-पूर्व नेपाल के मणिपुर में रहा।नेपाल की सेना की ओर से भूकंप प्रभावित इलाकों में सर्च ऑपरेशन भी चलाया जा रहा है। भारत में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। दिल्ली-एनसीआर में भी तेज झटके आए। साथ ही उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में भी बुधवार सुबह 4.3 तीव्रता का भूकंप आया है।