देश-विदेश
Earthquake : नेपाल में भूकंप से तबाही, 154 लोगों ने गंवाई जान

नेपाल में भूकंप से 154 लोगों की मौत हो गई है। भूकंप के झटके दिल्ली, नोएडा, गुरूग्राम, यूपी और बिहार तक महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.4 मापी गई है। भूकंप का केंद्र नेपाल में 28.84 डिग्री अक्षांश और 82.19 डिग्री देशांतर पर 10 किमी की गहराई पर था।
एक महीने के अंदर ये तीसरी बार है, जब नेपाल में भूकंप आया है। अभी तक किसी मानवीय क्षति की कोई रिपोर्ट नहीं है। पुलिस और सेना को तैनात कर दिया गया है। 2015 नेपाल में 7.8 तीव्रता का भूकंप आया था। इसकी वजह से यहां तकरीबन 9,000 लोग मारे गए। इस भूकंप ने पांच लाख से ज्यादा घर तोड़ दिए थे।