छत्तीसगढ़
ई -रिक्शा चालक की हत्या का सुलझा मामला,पुलिस ने 3 नाबालिक को किया गिरफ्तार…

राजधानी रायपुर के थाना आमानाका क्षेत्र डुमरतालाब के पास एम. बी. पी. एल मैदान के खाली प्लाट में 17 जुलाई को इ -रिक्शा चालक कि लाश मिली थी, जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 3 नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया हैं। मृतक का नाम नरेश चंद्राकर हैं , जिसकी हत्या के बाद आरोपियों ने साक्ष्य छुपाने कि नियत से लाश को सुनसान खाली प्लाट में फेक दिया था। पुलिस ने बताया कि हत्या के पीछे का कारण मामूली विवाद था। जिसके बाद आवेश में आकर नाबालिकों ने हत्या कि घटना को अंजाम दिया था। आरोपियों के विरुद्ध आमानाका थाना क्षेत्र में आर्म्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया हैं।
कंप्यूटर ऑपरेटर और इंजीनयर निकले मोटर साइकिल चोर, 22 मोटर साइकिल बरामद..