बेमेतरा- बेमेतरा में वाहन चेकिंग के दौरान सिटी कोतवाली पुलिस ने लग्जरी कारों से हुक्का व नशे का सामान जप्त किया है। जिसके बाद पुलिस आरोपियों से थाने में पूछताछ कर जाँच में जुट गई है.
वही,पूरे मामले पर पुलिस ने बताया कि, दोस्तों के साथ दो लग्जरी कारों में सवार एक महिला और तीन पुरुष कान्हा केशरी राष्ट्रीय उद्यान घूमने के लिए जा रहे थे। तभी उमरिया चौक के पास पुलिस द्वारा जांच करने पर नशे का सामान बरामद किया गया. जिसमें शराब की भी बोतले थी.इसके साथ ही तीनों आरोपी और महिला को सिटी कोतवाली में पूछताछ के लिए बैठाया गया है। आगे मामले की जाँच में जुट गई है..