माता सीता की खोज के दौरान दो कैदी फांद गए दीवार, रामलीला में मगन थे जेल की सुरक्षा में तैनात गार्डस् …
उत्तराखंड के हरिद्वार के जेल में चल रही रामलीला से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आयी है, जहाँ कैदी ही राम, लक्षमण और रावण समेत वानरों का रोल निभा रहे थे. सभी कैदी और जेल की सुरक्षा में तैनात गार्डस् भी इस कार्यक्रम में रमे हुए थे. इसी बीच जेल परिसर में निर्माण कार्य भी चल रहा था. तभी दो कैदियों ने कुछ ऐसा कर दिया कि पुलिस के पैरों तले जमीन खिसक गई. निर्माण कार्य की आड़ में दोनों कैदी जेल की दीवार पर सीढ़ी लगाकर फरार हो गए. अब उनकी तलाश की जा रही है.
कैदियों के भागने की घटना बीती रात यानी शुक्रवार रात की बतायी जा रही है. इस दौरान जेल परिसर में रामलीला मंचन के किया जा रहा था. हरिद्वार जेल से दो खूंखार कैदी फरार हो गए. मंचन के दौरान इधर माता सीता की खोज हो रही थी, उधर दो कैदी दीवार फांद कर भाग निकले. सभी लोग रामलीला मंचन के दृश्यों में सराबोर थे और किसी को भी घटना का पता नहीं लग सका. इसके बाद गिनती के दौरान जैसे ही दोनों नहीं मिले, तो तलाशी ली गई. निर्माण कार्य के पास दोनों दीवार पर सीढ़ी लगाकर फरार हो गये.
वैष्णो देवी के इस गुफा में जाने के बाद नहीं होती महिलाओं को प्रसव की समस्या