बड़ी खबर
‘बिग बॉस OTT 2’ विनर एल्विश यादव से 1 करोड़ की रंगदारी की मांग, आरोपी गुजरात से गिरफ्तार

सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर और ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के विनर एल्विश यादव से रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। आरोपी ने एल्विश से एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने के लिए फोन किया था। जिसके बाद एल्विश ने अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। गुरुग्राम पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही थी। अब इस केस में एक गिरफ्तारी हुई है।
आरोपी की पहचान गुजरात के वाडनगर के रहने वाले 24 साल के शाकिर मकराणी की रुप में हुई है। गुरुग्राम पुलिस ने गुजरात पुलिस के सहयोग से वाडनगर निवासी शाकिर मकराणी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने कहा कि वह एल्विश यादव से प्रभावित था और करोड़पति बनना चाहता था। इसलिए उसने पैसे कमाने के लिए उसने जबरन वसूली कॉल करने की यह योजना बनाई।