क्राइमछत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़

भानुप्रतापपुर में परिवहन संघ के उपाध्यक्ष रमेश गावड़े की गोली मारकर हत्या

अज्ञात आरोपियों ने दोपहर बाद डेढ बजे दिया वारदात को अंजाम, फरार

पखांजुर से विप्लब कुंडू की रिपोर्ट-

कांकेर। भानुप्रतापपुर के दुर्गूकोंदल थाना क्षेत्र के हाहालद्दी ग्राम के निवासी परिवहन संघ के उपाध्यक्ष ( Vice President of Transport Association)  रमेश गावड़े की शनिवार को दोपहर 1: 30 बजे अज्ञात लोगों ने गोली मारकर (shot)  हत्या (Murder)  कर दी। भानुप्रतापपुर के आदिवासी नेता रमेश गावड़े को बदमाशों ने गोली तब मारी जब वे अपने बच्चों के साथ मेला देखने के लिए जा रहे थे।। भानुप्रतापपुर के आदिवासी नेता की हत्या से इलाके में तनाव का माहौल व्याप्त है। मौके पर दुर्गूकोंदल थाने की पुलिस (police) पहुंच चुकी है। तफ्तीश जारी है।

कैसे दिया वारदात को अंजाम:

भानुप्रतापपुर के हाहालद्दी में दुर्गुकोंदल परिवहन संघ के उपाध्यक्ष रमेश गावड़े को अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। इस मामले में नक्सलियों के हाथ होने की आशंका व्यक्त की जा रही है।

बच्चों के साथ जा रहे थे मेला देखने:

श्री गावड़े 29 फरवरी दोपहर डेढ बजे अपने गांव का हाहालद्दी से। अपनी मोपेड से बच्चों के साथ दुर्गुकोंदल मेला जाने के लिए निकले थे। इसी दौरान दो बदमाशों ने उन्हें घर के सामने ही घेर लिया और गोली मार दी । वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों बदमाश जंगल की ओर फरार हो गए।

घायल अवस्था में पीएचसी दुर्गूकोंदल ले गए:

घायल रमेश गावड़े को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ केंद्र दुर्गुकोंदल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया । उनके सिर और छाती में गोली लगी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर उसको पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की तहकीकात जारी है।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close