
रायपुर। लॉक डाउन ( lock down ) के दौरान आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता में कमी ना हो इसके लिए रेलवे प्रशासन ( railway administration ) की ओर से चलाई जा रही पार्सल स्पेशल ट्रेन (parcel train ) की समय सारणी में परिवर्तन कर परिचालन अवधि में विस्तार किया गया हैं। रेलवे के मुताबिक सेवा कार्य निरंतर जारी रहेगा।
कब – कब चलेगी ये पार्सल ट्रेन
गाड़ी संख्या 00875 दुर्ग-छपरा पार्सल स्पेशल ( Durg- Cheapest parcel train ) 15,18,20, 24 अप्रैल को दुर्ग से रात 9 बजे रवाना होकर रायपुर 10:45 बजे,उसलापुर 11:45 होते हुए छपरा अगले दिन शाम 5 बजे पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 00876 छपरा दुर्ग पार्सल स्पेशल 17 ,20, 22, 26 अप्रैल को छपरा से सुबह 8 बजे रवाना होकर अगले दिन उसलापुर 1:20 बजे रायपुर 3:05 बजे दुर्ग 4 बजे पहुंचेगी। 00875/00876 दुर्ग-छपरा-दुर्ग गाड़ी का ठहराव दोनों दिशाओं में रायपुर, उसलापुर, पेण्ड्रारोड, अनूपपुर, शहडोल, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज, मिजार्पुर, वाराणसी स्टेशनों में दिया गया है ।
बुकिंग के लिए यहां करें संपर्क
रेलवे ने अपील की है कि पार्सल ट्रेन के माध्यम से वस्तुओं के परिवहन के लिए इच्छुक पार्टियां इस सुविधा का अधिक से अधिक लाभ लें। आवश्यक सामग्री की अग्रिम बुकिंग ( booking ) के लिए मुख्य वाणिज्य निरीक्षक पार्सल रायपुर रेल मंडल से फोन पर विस्तृत जानकारी ले सकते हैं। उनका फोन नंबर 9752 877995, इसके अतिरिक्त मुख्य पार्सल सुपरवाइजर रायपुर 9752877967 और मुख्य पार्सल सुपरवाइजर दुर्ग से 9109112682 पर बात कर सामग्री बुकिंग करा सकते हैं। आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।