नवपदस्थ एसपी जितेंद्र यादव के कार्यवाही से अपराधियों के बीच मचा हड़कंप, पुलिस और जनता के बीच मधुर संबंध बनाने का कर रहे प्रयास…
बालोद। जिले के नए एसपी आईपीएस जितेंद्र यादव ने पदभार ग्रणह करते ही अपराधियों और असामाजिक तत्वों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। उन्होंने जिले में कदम रखते ही जिले की शांति व्यवस्था भंग करने वालों की लिस्ट निकालकर कार्यवाही शुरू कर दी है। उन्होंने आते ही जिले के सबसे गंभीर विषय तुएगोंदी और गुंडरदेही में हुई घटना का जायजा लिया और सभी पहलुओं की जांच कर घटना में शामिल लोगों की गिरफ़्तारी के निर्देश भी दिए।
एसपी जितेंद्र यादव ने हमारे संवाददाता से बात करते हुए बताया कि जिले में लगातार अपराधियों और शांति व्यवस्था भंग करने वालों पर कार्यवाही हो रही है और आगे भी युध्दस्तर पर कार्यवाही होती रहेगी। उन्होंने बताया कि जितने अपराधी है खासकर आदतन अपराधी जो की अपने करतूतों से बाज नहीं आ रहें हैं उनकी गुंडा-बदमाश की फाइल खोली जाएगी, साथ ही जितने भी जुआ, सट्टा और अवैध शराब के कारोबारी है चाहें वे बड़े स्तर पर कर रहें हों या छोटे, उनपर भी कार्यवाही लगातार जारी है और आगे भी की जाएगी। इसके साथ ही एसपी जितेंद्र यादव ने बताया कि पुराने मामले जो बचें हैं उन्हें भी निकालकर हल किया जाएगा और साइबर की टीम को स्ट्रांग करके आगे उन मामलों पर भी कार्यवाही तेज की जाएगी।
एसपी यादव ने आगे बात करते हुए बताया कि मल्टीडायरेक्शन में काम चल रहा है, अभी आगे कार्यवाहियां और भी तेज होंगी और पुराने मामलों का भी निराकरण करने की पूरी कोशिश करेंगे। बता दें एसपी जितेंद्र यादव ने आते ही सबसे पहले कानून व्यवस्था और अपराध नियंत्रण में फोकस किया है, इसके साथ लोगों तक पहुंच बनाना भी आगे की कार्यप्रणाली में शामिल है। लोगों के मन में पुलिस के प्रति जो डर है उसे दूर करना है जैसे “पुलिस से डरे नहीं, पुलिस को दोस्त माने”, लोगों के अंदर पुलिस के प्रति आत्मविश्वास बढ़ाना है। लोगों और पुलिस के बीच मधुर वातावरण बनाने के लिए विगत कुछ दिनों पहले ग्रामीण क्षेत्रों में क्रिकेट प्रतियोगिता और ग्राम करहीभदर में छात्र-छात्रों के बीच पहुंचकर उनका उत्साहवर्धन करना भी नए एसपी के कार्यो में शामिल है।
बता दें कि जिले के नए कप्तान लगातार जिले के सभी थानों का औचक निरीक्षण कर रहें हैं और संबंधित अधिकारीयों को आवश्यक निर्देश दे रहें हैं। एसपी जितेंद्र यादव ऐसे आईपीएस अधिकारी है जिनके कार्यों से जिले की जनता भी खुश नजर आ रही है, उन्होंने पद ग्रहण के 10 दिनों के अंदर में ही लगभग सभी प्रकार के अपराधों पर नियंत्रण लगा दिया है।
बता दें सूत्रों के हवाले से यह खबर भी सामने आई है कि नए एसपी जितेंद्र यादव के डर से कुछ अपराधी शहर छोड़ कर भाग गए है और बहुत से अपराधी भूमिगत हो गए है। ऐसे में जिले में शांति व्यवस्था बनाने में एसपी यादव की महत्वपूर्ण भूमिका साफ नज़र आ रही है।