-
महासमुंद| महासमुंद के सिंघोड़ा इलाके में बच्चों के परिजनो ने मिलकर स्कूल में तालाबंदी कर दी। भगवान भरोसे है इन बच्चों का भविष्य। हाईस्कूल के बच्चों को पढ़ाने के लिए शिक्षक तक नहीं है इसके अभाव में बच्चे कैसे अपना भविष्य बना सकते हैं। जहां बच्चों को पढ़ाने के लिए एक भी टीचर उपस्थित ना हो। इसी के चलते आज शिक्षकों की मांग को लेकर हाई स्कूल सिघोडा के पालको ने स्कूल मे ताला लगा दिया। और बच्चों को छुट्टी दे दी।
बता दे स्कूल में 9वीं एवं 10वीं मे कुल 68 बच्चे अध्ययनरत है। स्कूल मे एक भी शिक्षक पदस्थ नही है।
काफी दिनो से पालक शिक्षक की मांग करते आ रहे है। ग्राम शाला प्रबंधन समिति के द्वारा एक बेरोजगार युवक को रखा गया था पढाने के लिए। जिसकी आज मौत हो जाने के कारण पालको ने स्कूल मे तालाबंदी कर बच्चो को दी छुट्टी।
read more…