
रायपुर। कोरोना वॉयरस (COVID-19) के चलते छत्तीसगढ विधानसभा (Legislative Assembly) 25 तक स्थगित कर दी गई है। यानि अगली बैठक 26 को होगी। कार्य म़ंत्रणा समिति की बैठक में ये फैसला लिया गया। एहतियातन विधानसभा (Legislative Assembly) सचिवालय ने सत्र की बैठकों में आम जनता के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है।
सोमवार से आम नागरिकों का प्रवेश बंद
छत्तीसगढ़ विधान सभा की सोमवारए दिनांक 16 मार्च 2020 एवं बजट सत्र की शेष अवधि में विधान सभा परिसर में आम नागरिकों का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। कोरोना वायरस(COVID-19) संक्रमण से राज्य की जनता को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से तथा केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु जो अलर्ट एवं एडवायजरी जारी की गयी हैए इसको ध्यान में रखते हुए पूरी गंभीरता से बचाव के लिए यह कदम उठाया गया है।
शाला में लटका ताला
इधर सरकार ने शाला (Schools) पर ताला लटका दिया है। बच्चे शालाओं की बजाय गांवों की गलियों में दिखाई दे रहे हैं। । ऐसे में कोरोना वायरस से निपटने के शीघ्र ही किसी डॉक्टर की जरूरत पड़ सकती है। इसको लेकर छत्तीसगढ सरकार (Chhattisgarh Government) ने पूरी तैयारियां कर रखीं हैं। तो वहीं इलाज से ज्यादा जरूरी बचाव होता है। इसके चलते सभी सिनेमा घरों को भी आगामी आदेश तक बंद कर दिया गया है।