चरित्र शंका के कारण मासूम बेटी के सामने पिता ने मां को उतारा मौत के घाट, आरोपी फरार
मध्यप्रदेश। भिंड में अटेर रोड पर रहने वाले एक व्यक्ति ने सिलबट्टा मारकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी। पति ने चरित्र शंका के कारण वारदात को अंजाम दिया है। घटना की जानकारी मिलते ही देहात थाना पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुट गई।
बताया जाता है कि मुरलीपुरा का रहना वाला गुड्डू खान अपने परिवार के साथ नर्सरी के पास अटेर रोड पर किराए के मकान में रहता था। गुड्डू को अपनी पत्नी रेशमा के चरित्र पर संदेह था, और इसी को लेकर दोनों के बीच बीती रात को विवाद हुआ। विवाद बढ़ा तो पति ने गुस्से में घर पर पड़ा सिलबट्टा पत्नी के सिर पर दे मारा, जिससे पत्नी की मौत हो गई। दंपति की 10 साल की बेटी भी है जो हादसे के वक्त मौके पर मौजूद थी। पुलिस को पड़ोसियों ने घटना की सूचना दी। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा है, वहीं आरोपी अभी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है। पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी हुई है।