लाइसेंसी रिवॉल्वर से गोली लगने से DSP की मौत, जांच में जुटी पुलिस
पंजाब। पटियाला पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप के डीएसपी गगनदीप सिंह भुल्लर की संदिग्ध हालात में मौत हो गई है। डीएसपी गगनदीप सिंह भुल्लर को लाइसेंसी रिवॉल्वर से गोली लगी, जिसके बाद उनकी मौत हो गई। घटना पटियाला में नाभा के पॉश एरिया मॉडल रोड पर हुई। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
कहा जा रहा है कि पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप के डीएसपी गगनदीप सिंह भुल्लर घर पर ही थे, जब उनके पड़ोसियों ने बुधवार की देर रात अचानक गोली चलने की आवाज सुनी। इस बीच सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। घटना के बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया और छानबीन शुरू की। पटियाला के एसएसपी दीपक पारिक खुद मौके पर पहुंचे और उन्होंने नाभा थाना कोतवाली को जांच के आदेश दिए। फिलहाल डीएसपी गगनदीप सिंह भुल्लर के शव को सिविल अस्पताल शवगृह में रखा गया है। गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।
पुलिस की शुरुआती जांच के मुताबिक डीएसपी की मौत उनकी सर्विस रिवॉल्वर से न होकर .32 बोर की लाइसेंसी रिवॉल्वर से गोली लगने की वजह से हुई है। जांच के बाद ही पता चलेगा कि गोली कैसे चली? पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की भी जांच कर रही है।