नशे में धुत्त ट्रैफिक विभाग के आरक्षक ने वाहन से कई लोगों को मारी ठोकर, तत्काल प्रभाव से किया गया निलंबित…
यातायात पुलिस सड़कों में हर रोज लोगों को हर रोज यह नियम सिखाती है कि लोग शराब पीकर वाहन न चलाएं। लेकिन छत्तीसगढ़ के जांजगीर से एक ऐसा मामला सामने आया है जहाँ नशे में धुत्त ट्रैफिक विभाग के आरक्षक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर कई लोगों को ठोकर मार दी। लोगों को पुलिस वाला होने की धौंस दिखा धमकी भी देने लगा। पुलिस अधीक्षक ने उसे निलंबित कर दिया है। ट्रैफिक के आरक्षक ने शराब के नशे में लापरवाही पूर्वक बाइक चलाते हुए तीन–चार लोगों को टक्कर मार दी इससे तीन लोगों को गंभीर चोटें आई है। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। दरअसल, ट्रैफिक का आरक्षक राजकुमार कंवर 262 शुक्रवार को शराब के नशे में वाहन चलाकर चांपा से जांजगीर की तरफ आ रहा था। वह जब खोखसा फाटक ओवरब्रिज से गुजर रहा था तब उसने कई लोगों को लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर ठोकर मारी। आरक्षक शराब के नशे में पूरी तरह धुत्त था और सड़क में चल रहे लोगों को टक्कर मारते आगे बढ़ रहा था। उसके वाहन की टक्कर से कई राहगीर प्रभावित हुए और अपनी बाइक से गिरकर चोटिल भी हुए। जिसके बाद आरक्षक की इस हरकत को देखते हुए एसपी विवेक शुक्ला ने उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। उसे पुलिस लाइन में अटैच किया गया है।
CM साय ने आरंग में किया 8 करोड़ के 5 कन्या छात्रावासों का शुभारंभ..