रायपुर । राजधानी रायपुर में होली से एक दिन पहले हादसे में तीन बाइक सवार युवकों को नशे में धुत कार चालक ने अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। अन्य दो युवक घायल हो गए है। जिनका अस्पताल में इलाज जारी है।
जानकारी के अनुसार, हादसे में पुरानी बस्ती सोनकर पारा निवासी तीन युवक कोमल सोनकर उर्फ मोनू, पिता खूबचंद सोनकर उम्र 27 वर्ष, संजय कश्यप पिता धन्नू लाल कश्यप उम्र 27 वर्ष, संजय सोनकर उर्फ छोटू, पिता समारू सोनकर उम्र 28 वर्ष बाइक को रात 9.30 बजे के करीब भाठागांव ओवरब्रिज में तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी।
हादसे में युवक कोमल सोनकर को कार चालक रौंदते हुए आगे निकल गया और कुछ दूरी पर जाने के बाद नए अंतर्राज्यीय बस स्टैंड के पहले महिंद्रा ट्रैवल्स की बस से टकरा गई। जिसके बाद कार में सवार चारों लोग मौके से फरार हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची। फिलहाल पुलिस अज्ञात कार चालक के खिलाफ़ शिकयत दर्ज कर आगे की कार्यवाही में जुट गई है।