
अम्बिकापुर/बलरामपुर। एसडीओपी रितेश चौधरी ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बताया कि ग्राम रकैया थाना शंकरगढ़ निवासी रूदन पहाड़ी कोरवा थाना पहुंच रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसकी सास सुखमेत पहाड़ी कोरवा ग्राम पेण्डारडीह में बरगद पेड़ के पास मृत अवस्था में पड़ी है। पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में जुटी थी। 7 जनवरी को सुबह करीब 7 बजे मृतिका सुखमेत बाई पति गहनु राम कोरवा के साथ शराब पीनें ग्राम महुआडीह गई थी। रात्रि करीब 8 बजे पति गहनु कोरवा पिता मनीजर पहाड़ी कोरवा अकेले घर वापस लौटा। रात्रि में शराब पीने के बाद दोनों के विवाद हुआ पति ने पत्नी सुखमेत पहाड़ी कोरवा को पत्थर मार हत्या कर दिया। पुलिस ने आरोपी पति को गांव से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा। कार्यवाही के दौरान थाना प्रभारी हेमंत कुमार अग्रवाल आदि पुलिसकर्मी उपस्थित थे।