
अंबिकापुर। नाइट्रोजन गैस की टंकी फटने से तीन युवक सहित कई स्कूली बच्चे घायल हो गए है। बलून फूलाने के दौरान यह हादसा हुआ जिससे स्कूल में हड़कंप मच गया। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।
जानकारी के मुताबिक, अंबिकापुर के घड़ी चौक स्थित विवेकानंद स्कूल के कैंपस में नाइट्रोजन गैस से बलून फुलाया जा रहा था। इस दौरान गैस टंकी फट जाने से गैस भर रहे 3 कर्मचारी और स्कूल के दर्जनों बच्चे घायल हो गए। हादसे की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं।