युवक ने शराब के नशे में बिल्डिंग से लगाई छलांग, अस्पताल में मौत
राजस्थान। अजमेर जिले के ब्यावर में धर्मशाला की छत से नशे में धुत एक युवक ने छलांग लगा दी। युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। युवक ने ऐसा कदम क्यों उठाया फिलहाल इसका खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मध्य प्रदेश के शिवपुरी निवासी निहाल सिंह (33) शुक्रवार शाम 6 बजे धर्मशाला की दूसरी मंजिल से नीचे कूद गया था। पुलिस को जांच में पता चला युवक शराब के नशे में था। ट्रेन से उतर कर बाहर आया। धर्मशाला की छत पर चढ़ गया। वहां मौजूद लोगों ने उसे रोकने की कोशिश भी की, लेकिन वह नीचे कूद गया। जिसे पहले ब्यावर के अमृतकौर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से उसे अजमेर रेफर कर दिया।
अजमेर में सुबह इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। ब्यावर सिटी थाना पुलिस ने परिजनों को सूचना कर दी है। परिजन के आने पर पोस्टमार्टम होगा। फिलहाल बॉडी को अजमेर के जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय की मॉर्च्यूरी में रखवा दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।