कोरबा। छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ आदिवासी नेता ननकी राम कंवर के बेटे संदीप कंवर का शराब के नशे में हंगामा करते हुए वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। संदीप कंवर ने शुक्रवार की रात को नए बस स्टैंड में शराब के नशे में जमकर हंगामा किया। वह खुद भी भाजपा के नेता हैं और जिला पंचायत के सदस्य हैं।
जानकारी के मुताबिक संदीप कंवर का नए बस स्टैंड के पास किसी बस ड्राइवर से विवाद हो गया। वीडियो में वे बार बार बस के ड्राइवर को उतारने के लिए कह रहे हैं। जबकि वीडियो में यह स्पष्ट सुनाई दे रहा है कि कोई उन्हें बता रहे हैं कि यह वो (जिससे विवाद हुआ) नहीं है। नशे में धुत्त संदीप बस स्टैंड में चलती बस के सामने लेट गए। लोगों से कहने लगे कि मुझे मारो। जो लोग उन्हें मनाने की कोशिश कर रहे थे, उन्हें ही गाली देने लगे। उनकी इन हरकतों को देखकर लोगों की भीड़ लग गई। लोग वीडियो बनाने लगे। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। इस बीच पुलिस को खबर मिली तो एक टीम पहुंची और उन्हें मनाने की कोशिश की। बड़ी मुश्किल से उन्हें उठाकर घर तक छोड़कर आए।