क्राइम
नशेड़ी पिता ने 4 माह के जुड़वां बच्चों की पटक-पटककर की हत्या, आरोपी फरार
बिहार। गया जिले के मगध मेडिकल थाना क्षेत्र में एक नशेड़ी पिता ने अपने ही जुड़वा बच्चों की जान ले ली। आरोपी ने अपने चार माह के जुड़वा बच्चों को पटक-पटककर मार डाला। मौके पर ही दोनों जुड़वा बच्चों की मौत हो गई।
आरोपी की पत्नी ने बताया कि उसका पति देवेश शर्मा रोज नशा करके घर आता था। गुरुवार को भी नशे में धुत्त होकर घर आया। इसके बाद दोनों का विवाद हो गया। इस विवाद में ही आरोपी ने अपने चार माह के दोनों जुड़वा बच्चों को घर में ही पटक दिया, जिससे दोनों बच्चों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कार्रवाई में जुट गई। घटना के बाद आरोपी देवेश शर्मा फरार है। जिसकी पुलिस तलास कर रही है।