ड्रोन खेती: देखिये ड्रोन से कैसे हुआ यूरिया का छिड़काव, सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हुआ विडियो…
आधुनिक तकनीको में शामिल हुई ड्रोन वाली खेती....

दुनिया में विज्ञान की तरक्की के साथ खेती करने के तरीको में भी वृद्धि हो रही है. इन्ही आधुनिक तकनीको में से एक ड्रोन वाली खेती है. सोशल मीडिया पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने ड्रोन से खेती का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा- ये नए भारत की कृषि है। नैनो यूरिया + कृषि ड्रोन।
बता दें, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने हमेशा इनोवेशन और नई तकनीको पर जोर दिया है। मानसा, गांधीनगर में कृषि ड्रोन के जरिए IFFCO द्वारा निर्मित तरल नैनो यूरिया के छिड़काव का ट्रायल सप्रे किया गया। इससे कृषि उपज में वृद्धि होगी।’ अब यह वीडियो तेजी से वायरल हो चुका है.इस क्लिप को न्यूज लिखे जाने तक चार हजार से अधिक व्यूज और पांच सौ से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।
दरअसल, इस 34 सेकंड के क्लिप में देखा जा सकता है कि खेत की फसल पर एक ड्रोन के जरिए नैनो यूरिया का छिड़काव किया जा रहा है। जबकि आस-पास खड़े लोग इस ऐतिहासिक लम्हे को कैमरे में कैद कर रहे हैं। वैसे तो किसान हाथों और मशीनों के जरिए खाद आदि का खेत में छिड़काव करता है। पर इस आधुनिक तकनीक से किसानी करना आसान हो गया है क्योकि ड्रोन गूगल की मदद से खेत का नक्शा बनाता है, फिर उसके बाद कीटनाशकों का खुद छिड़काव करता है। दवा खत्म होने की स्थिति में या फिर बैट्री खत्म होने की स्थिति में ड्रोन वापस अपनी जगह पर लौट आता है। बता दें, इस आम बजट में वित्त मंत्री निर्मला सितारमण ने ‘हाईटेक खेती’ को बढ़ावा देने घोषणा की।
गौरतलब है कि, ‘ड्रोन खेती’ के चलते किसानों को कीटनाशक का छिड़काव करने के लिए खेत में नहीं घुसना होगा। इससे दवाओं से होने वाले दुष्प्रभाव से किसान बच जाएंगे। साथ ही, समय भी बचेगा और कम दवा में अधिक क्षेत्र में कीटनाशक का छिड़काव हो जाएगा। और हां, जिन खेतों में पानी भरा गया होता है उनमें ड्रोन से दवा का छिड़काव फायदेमंद साबित होगा।
ये नए भारत की कृषि है।
नैनो यूरिया + कृषि ड्रोन
प्रधानमंत्री @NarendraModi जी ने हमेशा इनोवेशन और तकनीक पर ज़ोर दिया है। मानसा, गांधीनगर में कृषि ड्रोन के ज़रिए IFFCO द्वारा निर्मित तरल नैनो यूरिया के छिड़काव का ट्रायल सप्रे किया गया। इससे कृषि उपज में वृद्धि होगी। pic.twitter.com/GhsiJ6Qs8C
— Dr Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) February 11, 2022