क्राइमछत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़
बिलासपुर में शराब नहीं मिला तो पी ली एल्कोहल वाली सिरप, 6 युवकों की मौत

बिलासपुर। कोरोना संक्रमण रोकने के लिए जिले में लाॅकडाउन लगाया है। इस दौरान शराब की दुकानें भी बंद है। इस बीच शहर में एक बड़ी खबर सामने आई है। जिले के सिरगिट्टी के कोरमी गांव में एल्कोहल युक्त सिरप पीने से 6 युवकों की मौत हो गई। 2 की मौत सिरप पीने के कुछ घंटे के भीतर हो गई, जबकि 4 ने आज उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। सभी युवकों के एक ही परिवार के होने की जानकारी मिल रही है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में शराब ना मिलने की वजह से युवकों ने एल्कोहल युक्त सिरप पी लिया।
6 युवकों की मौत के मामला सामने आने से हड़कंप मच। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि सिरप का अधिक डोज सेवन करने से युवकों की मौत हो गई। बताया कि युवकों ने खांसी के इलाज में ली जाने वाली होम्योपैथिक सिरप ड्रोसेरा पीने से मौत हुई है।