
रायपुर। पूरे राष्ट्र के साथ दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, रायपुर मंडल ने भी संविधान निर्माता, भारत रत्न डाॅ. बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर के जन्म दिवस अवसर पर आज दिनांक 14 अप्रैल 2022 को डाॅ. बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर जी की 131वीं जयंती मनाई गई। मंडल रेल प्रबंधक श्याम सुंदर गुप्ता ने कार्यक्रम के प्रारंभ में भारत रत्न डाॅ. भीम राव अम्बेडकर एवं भगवान बु़ध्द के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये गयें। इसके पश्चात सेवा निवृत्त मुख्य स्टाफ वेलफेयर निरीक्षक डीपी लोखंडे द्वारा बुद्ध वंदना की गई।
मंडल रेल प्रबंधक श्याम सुंदर गुप्ता सभी को इस अवसर पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। भारत रत्न भीमराव अंबेडकर जी की 131 वी जयंती के अवसर पर बड़े ऊर्जावान संबोधन में उन्होंने कहा कि महापुरुषों को याद किया जाना हमारा सबका दायित्व है डाॅ. बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर ने शिक्षित बनो संगठित रहो संघर्ष करो जैसे प्रेरक शब्दों से लोगों का जीवन बदल दिया । डाॅ. बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर जी को हमारा देश ही नही पुरा विश्व नमन करता है। बाबा साहब ने शिक्षा और सभी के अधिकार को सुरक्षित रखनें के महत्व को समझा और इसका प्रसार भी जन मानस में किया जिसके कारण ही आज हमारे देश में विविधता होते हुए भी एक सुत्र से बंधें हुए है। संविधान को लेकर लोगों के एवं महिलाओं के जीवन में बदलाव के लिए बाबासाहेबअंबेडकर अंधकारग्रस्त मानवता के लिए एक अमर ज्योति थे, है और रहेंगे । उन्हें नमन करते हुए हमें यह संकल्प लेना चाहिए कि हम देश को समृद्ध बनाएंगे और देश की उन्नति में योगदान करेंगे.
अखिल भारतीय अनुसूचित जाति जनजाति रेलवे एंप्लाइज एसोसिएशन के डिविजनल वर्किंग सचिव श्री वाय. के. मिहूलिया, डाॅ. बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर की जीवनी, उनसे आदर्शों शिक्षा के महत्व, संगठन एवं संघर्ष के महत्व पर चर्चा की साथ ही रायपुर रेल मंडल द्वारा डाॅ. बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर की जयंती पर किए गए आयोजन को बहुत ही सराहा और कहा कि हम सब एक परिवार के रूप में कार्य करते हैं और यहां सभी का सहयोग अतुलनीय है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे कांग्रेस यूनियन, के मंडल संयोजक डी. विजय कुमार,ओबीसी एशोसियसन के डिविजनल प्रेसिडेंट एच प्रसाद राव एवं अन्य पदाअधिकारियों द्वारा बाबा साहेब की जीवनी के बारे में बताया गया ।
इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक एवं मंडल के वरिष्ठ अधिकारी एवं यूनियन के पदाअधिकारियों सहित रायपुर रेल मंडल के कर्मचारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी उदय कुमार भारती द्वारा आज के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी की भागीदारी के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया।