दिल्ली में आज कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे डॉ. मनमोहन सिंह
नई दिल्ली । दिल्ली में आज पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ एक बैठक करेंगे। यह बैठक कांग्रेस पार्टी कार्यालय में आयोजित की जाएगी। माना जा रहा है कि इस बैठक में वो मुख्यमंत्रियों के साथ कई मुद्दों पर चर्चा कर सकते हैं।
नीति आयोग की आज पहली बैठक
एक तरफ जहां कांग्रेस के डॉ. मनमोहन सिंह मुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा करेंगे। वहीं दूसरी ओर मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में आज नीति आयोग की पहली बैठक आयोजित की गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में कई राज्यों के मुख्यमंत्री और उप-राज्यपाल शामिल होंगे। चूंकि लोकसभा चुनाव से ही भाजपा और तृणमूल कांग्रेस(टीएमसी) के बीच खटास जारी है, इसलिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बैठक में शामिल नहीं होंगी। इसे लेकर उन्होंने प्रधानमंत्री को सात जून को ही पत्र लिख दिया था। इसके अलावा तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने भी बैठक में हिस्सा लेने से मना किया है।
आंध्र प्रदेश के नए सीएम जगनमोहन रेड्डी की अध्यक्षता में आज वाईएसआर कांग्रेस की संसदीय दल की बैठक होगी। पार्टी अध्यक्ष के रूप में, वाइएस जगनमोहन रेड्डी अपनी दो दिवसीय दिल्ली यात्रा के दौरान शनिवार को वाइएसआर कांग्रेस संसदीय दल की बैठक में शामिल होंगे, जहां वह आगामी संसदीय सत्र के लिए रणनीति पर चर्चा करेंगे।