छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़हेल्थ
डॉ. अनिल जैन बने छत्तीसगढ़ हॉस्पिटल बोर्ड रायपुर के अध्यक्ष
रायपुर। प्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच एक बड़ी खबर मिली है। छत्तीसगढ़ हॉस्पिटल बोर्ड रायपुर के अध्यक्ष डॉ अनिल जैन बनाए गए हैं। इसकी घोषणा बोर्ड के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर राकेश गुप्ता ने की है। उन्होंने बताया कि अब डॉ अनिल जैन हॉस्पिटल बोर्ड रायपुर के अध्यक्ष होंगे। इसके लिए बहुत लोगों के नाम सामने आए थे, लेकिन उनमें से डॉ. अनिल जैन को चुना गया।
डॉ राकेश गुप्ता ने कहा कि डॉ जैन हॉस्पिटल के हित और उन्नति के लिए प्रयासरत रहेंगे। शासन की योजनाओं का फायदा हितग्राहियों तक पहुंचाने का हर संभव प्रयास किया जाएगा। रायपुर अध्यक्ष बनाए जाने के बाद अनिल जैन ने कहा कि डॉ राकेश गुप्ता के अगुवाई में सभी के भलाई के लिए काम करेंगे जो भरोसा कर जिम्मेदारी दी गई उस पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा।