पंजाब। पटियाला में दिनदहाड़े मां-बेटे की हत्या का खौफनाक मामला सामने आया है। यहां आरोपियों ने एक घर में घुसकर मां-बेटे की हत्या कर दी। इसके बाद दोनों की लाशों को बाथरूम में फेंककर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है।
जानकारी के अनुसार वारदात पटियाला के उधम सिंह नगर की है। यहां गली नंबर-11 में हरविंदर सिंह लाड़ी (27) अपनी 55 साल की मां जसवीर कौर और पिता के साथ रहता था। बुधवार को हमलावर दरवाजा तोड़कर घर के अंदर घुस गए और घर में बैठे मां बेटे की निर्ममता से हत्या कर दी।
वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावरों ने दोनों के शव को बाथरूम में फेंक दिया और फरार हो गया। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।