
रायपुर। छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने मुख्यमंत्री पद को लेकर किये गए सवाल का जवाब देते हुए कहा अभी तक जो परिस्थिति बनी हुई है मैं खुद नहीं जानता सीएम कब बनूंगा। राजनीति में आने का मैंने कभी नहीं सोचा था लेकिन विधायक बना, नेता प्रतिपक्ष बना, सीएम के लिए नाम चल पड़ा।
टीएस सिंहदेव ने कहा ने कहा कि सीएम बना नहीं बना लेकिन मीडिया के माध्यम से बिना बने सीएम बन गया। मैं यह कह दूं कि मुख्यमंत्री नहीं बनना चाहता ये असत्य होगा। लेकिन मैंने कभी भी मुख्यमंत्री बनने की पहल नहीं की, ये हाईकमान की बात रहती है, हाईकमान निर्णय करता है।