
जांजगीर- चांपा। मां बमलेश्वरी जन कल्याण समिति धोबी पारा चांपा में संचालित मंदिर समिति ने मुख्यमंत्री सहायता कोष (Chief Minister’s aid fund ) में दान (donations) किया । ये जानकारी मंदिर समिति (temple committee ) के जानकार सूत्रों ने दी।
राहत कोष में सहयोग राशि जमा
शनिवार को समिति के अध्यक्षा इंदु शुक्ला तथा सचिव अरुणा शुक्ला के द्वारा छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री राहत कोष के नाम ₹21000 का चेक से सहयोग राशि बैंक के माध्यम से प्रेषित करते हुए राहत कोष में सहयोग राशि जमा करके एक अनुकरणीय अभियान की शुरुआत की गई है ।
पूजा आराधना का चल रहा दौर
इस संदर्भ में प्राप्त जानकारी के अनुसार चांपा के धोबी पारा में मां बमलेश्वरी का आदम कद प्रतिमा की स्थापना कई सालों पहले की जा चुकी हैं । वर्तमान में इस मंदिर में नवरात्रि पर्व के मद्देनजर यथासंभव पूजा आराधना का दौर चल रहा है । इस मंदिर के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्षा ने वर्तमान में चल रही कोरोना वायरस के जानलेवा संक्रमण से बचाव तथा रोकथाम के नाम पर मुख्यमंत्री राहत कोष में ₹21000 का सहयोग राशि दी गई है ,जो कि कोरोना वायरस ( corona virus) के संक्रमण तथा बचाव में आम जनता की सहभागिता को महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है ।