महिला की स्कूटी के पीछे पड़े कुत्ते, फिर हो गया बड़ा हादसा; VIDEO वायरल

ओडिशा से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक महिला स्कूटी चला रही है और पीछे कुत्ते भाग रहे हैं। कुत्तों के डर से महिला अपनी स्कूटी की स्पीड बढ़ा देती है, जिसके कारण वह कार में टकरा जाती है। घटना में महिला समेत तीन लोगों को चोटें आई हैं। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि एक महिला स्कूटी पर एक अन्य महिला और बच्चे के साथ थी। स्कूटी के पिछे कुत्ते भागने लग जाते है। वीडियो देख ऐसा लगता है कि कुत्तों के भौंकने से स्कूटी चला रही महिला काफी डर जाती है और कुत्तों से पीछा छुड़ाने के लिए स्कूटी को तेजी से भगाती है। कुत्तों से पीछा छुड़ाने की हड़बड़ाहट में महिला स्कूटी पर अपना नियंत्रण खो देती है और तभी स्कूटी सड़क किनारे खड़ी कार से जाकर टकरा जाती है।
स्कूटी के टकराते ही स्कूटी पर सवार दोनों महिलाएं और बच्चा सड़क पर गिर जाते हैं। हादसे में दोनों महिलाओं और बच्चे घायल हो गए हैं। वहीं स्कूटी भी बुरी तरह से छतिग्रस्त हो गई है।