युवक के पेट से डॉक्टरों ने निकाले ब्लेड, सेफ्टी पिन और हेयर पिन, बिना ऑपरेशन करे किया कमाल
पुडुचेरी में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां 20 साल के एक युवक के पेट से डॉक्टर्स ने ढेर सारी नुकीली चीजें निकाली हैं। पुडुचेरी के एक निजी अस्पताल में डॉक्टरों ने युवक के पेट से 13 हेयर पिन, पांच सेफ्टी पिन और आठ रेजर ब्लेड मिली हैं।
अस्पताल के मुताबिक मरीज को पिछले महीने से पेट में तेज दर्द हो रहा था। उसने कई अस्पतालों में इलाज कराया, लेकिन उसे आराम नहीं मिल सका। जिसके बाद एक निजी अस्पताल में इलाज कराने पर डॉक्टरों ने सबसे पहले उसकी एंडोस्कोपी की। जांच के दौरान मरीज के पेट में नुकीली चीजें देखकर डॉक्टर भी चौंक गए। बिना चीर-फाड़ किए ही डॉक्टर्स ने उसके पेट से धातु की सभी वस्तुओं को बाहर निकाल दिया। डॉक्टर्स ने दो घंटे तक चली एंडोस्कोपी प्रक्रिया से इन वस्तुओं को हटा दिया।
मरीज की हालत फिलहाल स्थिर है और उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। अस्पताल का यह भी कहना है कि मरीज लंबे समय से मानसिक समस्याओं से जूझ रहा है और उसकी मानसिक बीमारी की दवा भी चल रही हैं।