
आज आपको हम बताते हैं, छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल के डॉक्टर्स के बारे में जहां पर युवा डॉक्टरों ने एक ऐसा संगठन बनाया है जो सामाजिक कार्यो में लगातार अपने आपको आगे किया हुआ है। नाम है जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन (JDA), ये रेजिडेंट डॉक्टर्स का संगठन हमेशा से मेकाहारा अस्पताल में मरीजो तथा उनके परिजनों की जनसेवा के कार्यो में लगा हुआ है ।
मेकाहारा छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल है और यहां आने वाले मरीजों की संख्या भी अधिक होती है। ऐसे में उनकी मदद के लिये ये डॉक्टरों का समूह हर सम्भव कोशिश करते आया है। कोरोना काल मे इन सबने मिलकर जिस तरह से मरीजो की सेवा देखभाल और इलाज किया है काबिले तारीफ है, इनकी रुचि सिर्फ डिग्री लेकर यहाँ से निकलने की नही बल्कि समाज को कुछ अपने तरफ से देने की भी है।
कोरोना काल मे ये डॉक्टर्स मरीजो को इलाज के साथ ही साथ भोजन भी देते थे और अभी भी जिस भी प्रकार की सहायता की जरूरत पड़ती है तुरंत उपलब्ध करवाते है। दिव्यांग मरीजो को भी इन लोगो ने उनके अच्छे और उत्तम जीवन यापन के लिए सपोर्ट किया हैं। यहां मेकाहारा अस्पताल में अगर आपको ब्लड डोनेशन करने में दिक्कतें आती है तो सीधा आप जुडो से संपर्क कर सकते हैं, हाल ही में इन युवा डॉक्टरों के समूह ने दो बार रक्तप्रवाह के नाम से ब्लड डोनेशन कैम्प चलाया।पिछले साल 1 जुलाई डॉक्टर्स डे पर तथा अभी 7 अप्रैल विश्व स्वास्थ्य दिवस पर जिसमे जूनियर डॉक्टरो ने तकरीबन 300 यूनिट ब्लड डोनेट मेकाहारा ब्लड बैंक में किया।
जुडो के प्रेसिडेंट डॉ प्रेम चौधरी ने बताया कि कभी कभी इमरजेंसी में मरीजो को ओटी टेबल पर उनके परिजन ब्लड उपलब्ध नही करवा पाते है तो इमरजेंसी में ये खुद जूनियर्स डॉक्टर खुद ब्लड दे देते हैं। जाहिर सी बात हैं इन्होंने अपने आपको सामाजिक कार्यो में पढ़ाई और ड्यूटी के साथ सामंजस्य बिठा लिया है।
हम आशा करते हैं मेकाहारा जो छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल है वहां आपको कोई परेशानी होती है तो इन जूनियर डॉक्टर्स ने अपने नंबर वार्डो में लगा रखे है उनसे आप हॉस्पिटल्स में होने वाली किसी भी दिक्कत के लिए कभी भी कॉल कर सकते है। मरीजों के मदद करने के अलावा मेडिकल स्टूडेंट के हेल्प करने के लिए इन्होंने एक अलग से विंग बना रखी है जैसे NEET PMT और NEET PG में काउंसलिंग और एडमिशन के दौरान होने वाली दिक्कतों के समाधान के लिए ये हमेशा उपलब्ध रहते है। जुडो ने हेल्थी लाइफ को प्रमोट करने के लिए समय समय पर कई आयोजन करवाया, जैसे 6 मार्च को “रन फ़ॉर हेल्थ”, 31 मार्च को “नो तंबाकू” और “21जून को योग डे”.अभी पोस्ट कोविद होने वाले स्ट्रेस को कम करने के लिए जुडो के मेंबर स्कूलों में और ओपीडी में अलग से अवेयरनेस प्रोग्राम चला रहे है।
आपको बताते चले कि अभी जुडो के प्रेसिडेंट डॉ प्रेम चौधरी, जनरल सेक्रेटरी डॉ अमन अग्रवाल, वाईस प्रेजिडेंट डॉ गौरव सिंह परिहार, डॉ व्योम अग्रवाल, डॉ मुरारी साहू, जॉइंट सेक्रेट्री डॉ आयुष वर्मा,डॉ आफरीन, डॉ सोनल चंद्राकर और डॉ मनीष कुर्रे हैं।आपको बताते चले जुडो के कार्यों की प्रशंसा खुद हेल्थ मिनिस्टर टी एस सिंहदेव और IMA जैसे मेडिकल संगठन भी कर चुके है, ब्लड डोनेशन के लिए अभी 14 जून को छत्तीशगढ़ गवर्नमेंट की तरफ से जुडो उत्कृष्ट कामों के लिए सम्मानित भी किया गया।