डॉक्टर की क्लीनिक में गोली मारकर हत्या, मरीज बनकर आए थे आरोपी
उत्तर प्रदेश। गाजियाबाद में अज्ञात बदमाशों ने एक डॉक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी। मरीज बनकर डॉक्टर के केबिन में घुसे बदमाशों ने एक के बाद एक कुल तीन फायर किए। इसमें से दो गोलियां डॉक्टर को लगी है।
मुरादनगर कस्बे में आयुर्वेदिक डॉक्टर शमशाद का अपना घर है। उन्होंने अपने घर के बाहरी हिस्से में क्लीनिक खोल रखी है। शनिवार रात करीब 10 बजे वह अपनी क्लीनिक में बैठे थे। इसी दौरान बाइक पर आए कुछ बदमाश केबिन में घुसे। इन्होंने खुद को मरीज बताया और इलाज की बात करते करते अचानक तमंचा निकालकर डॉक्टर शमशाद पर फायरिंग कर दी। इससे मौके पर ही डॉक्टर शमशाद की मौत हो गई। हत्या के बाद आरोपी केबिन से निकलकर बाइक पर सवार हुए और गाजियाबाद की ओर भाग गए। फायरिंग की आवाज सुनकर डॉक्टर शमशाद के परिजनों के साथ ही आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए और मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव का पंचनामा किया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस ने आरोपियों की पहचान करने और उनकी गिरफ्तारी के लिए पांच टीमों का गठन किया है। इनमें से एक टीम CCTV कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। वहीं दूसरी टीम इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के जरिए बदमाशों को लोकेट करने की कोशिश कर रही है।