‘अपने बच्चों से प्यार करते हैं कि नहीं?’… बाइक पर 5 लोगों को बैठा देख परिवहन मंत्री ने रोका, देखें VIDEO
उत्तरप्रदेश। सड़क हादसे पर लगाम लगाने के लिए यातायाम नियमों का पालन करना बहुत जरूरी है। नियमों का पालन नहीं करने से आए दिन सड़क हादसे देखने को मिलते है। नियमों की अनदेखी कर रहे शख्स को उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री ने रोककर सीख दे दी। इसका वीडियो उन्होंने अपने ट्विटर पर शेयर किया है।
परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने एक बाइक देखी, जिस पर पांच लोग सवार थे। उन्होंने इस शख्स से पूछा कि क्या अपने बच्चों से प्यार करते हो? अगर एक्सीडेंट हो जाएगा तो क्या होगा? सिंह ने कहा, ‘मैं परिवहन मंत्री हूं। रोज एक्सीडेंट हो रहे हैं।’ फिर उन्होंने बाइक पर सवार इस शख्स की पत्नी से पूछा, ‘आप बताइए, अपने बच्चों से प्यार करती हैं आप? करती हैं कि नहीं?’
सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करें और अपना और अपने परिवार को सुरक्षित रखे pic.twitter.com/kr1tRO6Eqw
— Dayashankar Singh (@dayashankar4bjp) April 26, 2023
बाइक सवार अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ कहीं जा रहा था। परिवहन मंत्री ने इन्हें समझाया कि आप पांच लोग एक बाइक पर सवार होकर जा रहे हैं। ऐसे में एक्सीडेंट भी हो सकता है। ऊपर से बाइक चलाने वाले शख्स ने हेलमेट तक नहीं लगाया है। मंत्री ने कहा, ‘हेलमेट नहीं पहना है। इतने प्यारे प्यारे बच्चे हैं। थोड़ा सा संतुलन बिगड़ा तो क्या होगा।’ इसके बाद बाइक चालक एक और मौका मांगता है। और बोलता है कि आगे से नहीं करेंगे।
दयाशंकर सिंह उससे बोलते हैं कि बच्चे की कसम खाकर बोलो कि आगे से हेलमेट पहनकर ही चलोगे। इस दौरान आसपास और भी लोग मौजूद रहते हैं। मंत्री बोलते हैं कि बच्चों को सुरक्षित रखना है। इस वीडियो को अभी तक 14 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं। इस पर खूब कमेंट भी आ रहे हैं। एक यूजर ने कहा, ‘समझाने का शानदार तरीका सर जी।’ एक अन्य यूजर ने कहा, ‘सराहनीय कार्य मंत्री जी आपको शुभकामनाएं।’