WhatsApp को डार्क मोड आने से पहले ये करें
WhatsApp दुनिया का सबसे ज्यादा यूज किया जाने वाला इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप है. इस ऐप में लगातार नए फीचर्स और ऑप्शन्स दिए जाते हैं. डार्क मोड एक ऐसा फीचर है जिसका इंतजार वॉट्सऐप के फैन्स काफी समय से कर रहे हैं. फिलहाल ये फीचर टेस्टिंग में ऐसी खबर है, लेकिन आम यूजर्स को कब ये फीचर दिया जाएगा, साफ नहीं है. अभी हाल ही में फेसबुक मैसेंजर पर डार्क मोड आ चुका है और लोग इसे पसंद भी कर रहे हैं.
कुछ समय पहले वॉट्सऐपबीटा इनफो ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि डार्क मोड पर कंपनी काम कर रही है. हाल ही में एक डार्क मोड का कॉन्सेप्ट इमेज भी इंटरनेट पर आया. दरअसल डार्क मोड कई लोगों को पसंद आता है, क्योंकि इसमें कलर्स ज्यादा नहीं होते. खास कर रात में डार्क मोड ज्यादा बेहतर तरीके से यूज किया जा सकता है.
डार्क मोड तो नहीं, लेकिन WhatsApp को कुछ हद तक डार्क आप जरूर बना सकते हैं. इसके लिए आपको वॉट्सऐप के सेटिंग्स में जाना होगा. यहां चैट सेटिंग्स का ऑप्शन दिखेगा. चैट सेटिंग्स को टैप करते ही आपको तीन ऑप्शन्स दिखेंगे, वॉलपेपर लाइबरेरी, सॉलिड कलर्स और फोटोज.
यहां आप सॉलिड कलर्स पर टैप करके अपने वॉट्सऐप चैट के वॉलपेपर को डार्क कर सकते हैं. अगर ऑल ब्लैक चाहिए तो आप इंटरनेट से डार्क वॉलपेपर अपनी पसंद से डाउनलोड करके अपने फोन में रख लें.
वॉट्सऐप के चैट सेटिंग्स में चैट वॉलपेपर में जा कर आप फोटोज ब्राउज कर लें. अब आपने जो फोटो अपने फोन में सेव की है उसे वॉट्सऐप के वॉलपेपर के तौर पर सेट कर लें. कुल मिला कर ये है कि जब तक आधिकारिक तौर पर वॉट्सऐप डार्क मोड जारी नहीं करता है, तब तक के लि आप खुद से वॉट्सऐप को डार्क कर सकते हैं.