कनाडा ने अपने नागरिकों के लिए को एडवाजरी जारी कर जम्मू कश्मीर की यात्रा नहीं करने की सलाह दी है। कनाडा ने इसके पीछे कारण सुरक्षा बताया है। अपडेटेड एडवाइजरी में लिखा है, “जम्मू कश्मीर न जाएं क्योंकि यहां आतंकवाद, उग्रवाद, नागरिक अशांति और अपहरण का खतरा है।”
क्या लिखा ट्रैवल एडवाइजरी में
कनाडा ने ट्रैवल एडवाइजरी में लिखा कि अप्रत्याशित सुरक्षा स्थिति के कारण केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर की सभी यात्रा से बचें। आतंकवाद, उग्रवाद, नागरिक अशांति और अपहरण का खतरा है। इस सलाह में केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख की यात्रा या उसके भीतर यात्रा शामिल नहीं है। इसे “भारत के लिए सलाह, उच्च स्तर की सावधानी बरतें” के रूप में प्रकाशित किया गया है। एडवाइजरी में कहा गया है, “आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच हिंसक झड़पें नियमित रूप से होती रहती हैं। सुरक्षा बलों के खिलाफ आतंकवादी हमलों के कारण नागरिक हताहत हुए हैं। आगे के हमले किसी भी समय हो सकते हैं। आप खुद को गलत समय पर गलत जगह पर पा सकते हैं।”
मणिपुर के लिए भी चेताया
कनाडा ने मणिपुर की यात्रा को लेकर भी अपने नागरिकों को चेताया है। ट्रेवल एडवाइजरी में लिखा है कि “पूर्वोत्तर राज्यों असम और मणिपुर में कई चरमपंथी और विद्रोही समूह सक्रिय हैं। वे नियमित रूप से स्थानीय सरकार और सुरक्षा बलों को निशाना बनाते हैं और अपनी गतिविधियों को वित्तपोषित करने के लिए विभिन्न आपराधिक गतिविधियों का उपयोग कर सकते हैं। राज्य में जातीय तनाव भी हो सकता है जो संघर्ष और नागरिक अशांति का कारण बनता है।
कनाडा के पीएम ने लगाया था आरोप
कनाडा ने ये सलाह ऐसे समय में जारी की है जब प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने निज्जर की हत्या में भारत के एजेंट के शामिल होने की बात कही है। साथ ही भारतीय राजनयिक को देश से निष्कासित किया है। भारत ने इस बयान को बेतुका करार दिया है। साथ ही कनाडा के वरिष्ठ राजनयिक को निष्कासित कर दिया है।