छत्तीसगढ़ब्यूरोक्रेट्सब्रेकिंग न्यूज़
दुष्कर्म के आरोपी डीएमई डॉ. आदिले को पद से हटाया गया
रायपुर। मेडिकल एजुकेशन के डायरेक्टर डॉ. एसएल आदिले को उनके पद से हटा दिया गया है। डॉ आदिले के खिलाफ यह कार्रवाई उन पर दुष्कर्म का आरोप लगाए जाने के बाद की गई है। दुष्कर्म के आरोप को स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने गंभीरता से लेते हुए डॉ आदिले को तुरंत हटाने का आदेश दिया था। जिसके बाद डॉ आदिले के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें डीएमई के पद से हटा दिया है।
आपको बता दें डीकेएस अस्पताल में काम करने वाली एक युवती ने डॉ. आदिले के ऊपर नौकरी दिलाने का झांसा देकर अपने अशोका रत्न स्थित घर में ले जाकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था। मामले में पीड़िता ने एसएसपी रायपुर के पास लिखित शिकायत दी है।